महराजगंज में बड़ा हादसा: दीवार गिरने से छह लोग घायल, सदर अस्पताल रेफर
टेढ़ी टोला गंगापुर में ईंट के घर की दीवार अचानक गिरी, ऊपर का सीमेंट शेड भी हुआ ध्वस्त
घायलों में बुजुर्ग से लेकर बच्ची तक शामिल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी टोला गंगापुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ईंट के घर की दीवार गिरने से ऊपर का सीमेंट शेड भी ढह गया, जिसके मलबे में दबकर छह लोग घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे की है। ग्राम टेढ़ी टोला गंगापुर निवासी जनराज (60) पुत्र गुल्लू, शांति (60) पत्नी श्रीराम, विनय (18) पुत्र चंद्रप्रकाश, सुनीता (30) पत्नी महेंद्र, अनुष्का (5) पुत्री महेंद्र और मीरा (50) पत्नी चंद्रप्रकाश निवासी बनकटवा थाना नौतनवा, ईंट से बने एक मकान में बैठे थे। मकान के ऊपर सीमेंट शेड भी पड़ा था। अचानक पुरानी दीवार भरभराकर गिर पड़ी और साथ ही ऊपर का सीमेंट शेड भी ध्वस्त हो गया। मलबा गिरने से सभी लोग घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। सभी घायलों को पहले सीएचसी लक्ष्मीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों को सामान्य चोटें आई हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मकान काफी पुराना था और दीवार में पहले से दरारें थीं। बरसात के चलते दीवार कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग जर्जर भवनों से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल